चिकित्सा अधिकारी वैकेंसी 2024: चिकित्सा अधिकारी के 777 पदों पर भर्ती सैलरी 177500 मिलेगी, नोटिफिकेशन जारी,

चिकित्सा अधिकारी वैकेंसी 2024 पंडित भागवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज की द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके अनुसार 777 पदों पर चिकित्सा अधिकारी के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 

इन पदों पर भर्ती के लिए पुरुष तथा महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है।

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग में नौकरी पाने का यह एक सुनहरा मौका है, क्योंकि हरियाणा के स्वास्थ्य सेवाओं के डायरेक्टर जनरल कार्यालय की ओर से चिकित्सा अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। 

यह आवेदन हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट या पंडित भागवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज, रोहतक पर किया जा सकता है।

चिकित्सा अधिकारी वैकेंसी 2024 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां

चिकित्सा अधिकारी वैकेंसी 2024 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किया गया आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 अगस्त 2024 से शुरू हो गए हैं। 

आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है।

चिकित्सा अधिकारी वैकेंसी 2024 के लिए आयु सीमा

जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 22 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु 35 साल निर्धारित की गई है। 

हरियाणा के एससी और बीसी कैटिगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल की छूट प्रदान की जाएगी। 

दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 10 साल की छूट मिलेगी

चिकित्सा अधिकारी वैकेंसी 2024 के लिए आवेदन शुल्क

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी को निम्न आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा:-

  • सभी कैटिगरी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 1000 रुपए
  • हरियाणा के सभी कैटिगरी की महिलाओं, एससी/बीसी-ए/बीसी-बी/एक्स सर्विसमैन और आर्थिक रूप से कमजोर के लिए आवेदन शुल्क – 250 रुपए
  • हरियाणा के दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन – आवेदन फ्री

चिकित्सा अधिकारी वैकेंसी 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास निम्न क्षेत्र की योग्यता होनी चाहिए:-

  • मेडिसिन और सर्जरी में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया या स्टेट मेडिकल काउंसिल में मेडिकल प्रैक्टिशनर के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए।
  • इसके अलावा हिंदी संस्कृत की नॉलेज होनी चाहिए। भर्ती में एमडी/एमएस/ पीजी डिप्लोमा करने वाले को वरीयता दी जाएगी।

चिकित्सा अधिकारी वैकेंसी 2024 के लिए चयन प्रक्रिया

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, अंकों के आधार पर बनाए गए मेरिट के अनुसार किया जाएगा।

चिकित्सा अधिकारी वैकेंसी 2024 को कितना वेतन मिलेगा?

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सा अधिकारी के पद पर भर्ती होने के बाद पे स्केल – FPL -10 (56100 रुपए) के अनुसार 177500 सैलरी मिलेगी।

चिकित्सा अधिकारी वैकेंसी 2024 में पदों का विवरण

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए पदों का विवरण निम्न प्रकार है:-

  • UR-352
  • SC-244
  • BC-A-61
  • BC-B-33
  • EWS-87
चिकित्सा अधिकारी वैकेंसी 2024

चिकित्सा अधिकारी वैकेंसी 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया निम्न प्रकार है:-

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट uhsr.ac.in पर जाना होगा।
  • अब वहां पर ऑनलाइन अप्लाई के बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भरें।
  • सभी दस्तावेज पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अंत में आवेदन फार्म का प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले।

चिकित्सा अधिकारी वैकेंसी 2024 महत्वपूर्ण लिंक्स

चिकित्सा अधिकारी वैकेंसी 2024 से संबंधित किसी भी प्रश्न या सहायता के लिए आप हमसे व्हाट्सएप पर कांटेक्ट कर सकते हैं हम आपके सवाल और समस्या का जल्द से जल्द उत्तर देने की कोशिश करेंगे — Click Here to ask your Question

Join Free WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

8 thoughts on “चिकित्सा अधिकारी वैकेंसी 2024: चिकित्सा अधिकारी के 777 पदों पर भर्ती सैलरी 177500 मिलेगी, नोटिफिकेशन जारी,”

  1. Eu amei o quanto você será realizado aqui O esboço é atraente, seu material de autoria elegante, mas você fica nervoso por querer entregar o seguinte mal, inquestionavelmente, volte mais cedo, exatamente o mesmo quase muitas vezes dentro da caixa você protege essa caminhada

    Reply
  2. Hi Neat post There is a problem along with your website in internet explorer would test this IE still is the market chief and a good section of other folks will pass over your magnificent writing due to this problem

    Reply
  3. dodb buzz naturally like your web site however you need to take a look at the spelling on several of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to tell the truth on the other hand I will surely come again again.

    Reply
  4. Aroma Sensei You’re so awesome! I don’t believe I have read a single thing like that before. So great to find someone with some original thoughts on this topic. Really.. thank you for starting this up. This website is something that is needed on the internet, someone with a little originality!

    Reply
  5. of course like your website but you have to check the spelling on several of your posts A number of them are rife with spelling issues and I in finding it very troublesome to inform the reality on the other hand I will certainly come back again

    Reply

Leave a Comment