TRAI Recruitment 2024: ट्राई में बिना परीक्षा नौकरी का मौका, सैलरी रुपए 200000 से ज्यादा

TRAI Recruitment 2024: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर सीनियर रिसर्च ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार सीनियर रिसर्च ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली गई है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण में नौकरी की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा मौका है। सीनियर रिसर्च ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। ट्राई वैकेंसी 2024 के जरिए सीनियर रिसर्च ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक है, वह 1 सितंबर 2024 तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं। 

TRAI Recruitment 2024 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां

TRAI Recruitment 2024 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार सीनियर रिसर्च ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 1 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है। इस तिथि के बाद किसी भी प्रकार के आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।।

TRAI Recruitment 2024 के लिए आयु सीमा

ट्राई वैकेंसी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यह आयु सीमा सभी आरक्षणों को मिलाकर है।

TRAI Recruitment 2024 के लिए आवेदन शुल्क

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार सीनियर रिसर्च ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।

TRAI Recruitment 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता

ट्राई वैकेंसी 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन/इकोनामिक/कॉमर्स/इंजीनियरिंग/कानून/साइंस ह्यूमैनिटीज में मास्टर/ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान/इंस्टिट्यूट ऑफ़ कास्ट एंड वर्क अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की सदस्यता होनी चाहिए।

TRAI Recruitment 2024 के लिए चयन प्रक्रिया

जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार सीनियर रिसर्च ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी का चयन साक्षात्कार और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

TRAI Recruitment 2024 में चयनित होने पर मिलने वाली सैलरी

नोटिफिकेशन के अनुसार सीनियर रिसर्च ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवार को मासिक वेतन पे लेवल 11 के तहत 67,700 रुपए से 2,08,700 रुपए तक होगी।

TRAI Recruitment 2024

TRAI Recruitment 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार सीनियर रिसर्च ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया निम्न प्रकार है:-

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ट्राई के आधिकारिक वेबसाइट https://www.trai.gov.in/ पर जाना होगा।
  • वहां पर दिए गए करियर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • करियर के पेज पर आने पर अप्लाई नाऊ के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भरे।
  • मांगे गए सभी दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • अंत में आवेदन फार्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख ले।

उम्मीदवार को ऑनलाइन भरे गए पूरे आवेदन फार्म का प्रिंट आउट लेकर वेरीफाई करके उसे निम्न पत्ते पर निर्धारित तिथि से पहले भेज दें।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण,

विश्व व्यापार केंद्र, छठी-मंजिल

टावर-एफ, नौरोजी नगर,

नई दिल्ली – 110029

TRAI Recruitment 2024 Important Links

TRAI Recruitment 2024 से संबंधित कोई प्रश्न या समस्या के लिए आप हमसे व्हाट्सएप पर बात कर सकते हैं हम आपके प्रश्न का जल्द से जल्द उत्तर देने की कोशिश करेंगे — Chat with me

Join Free WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

15 thoughts on “TRAI Recruitment 2024: ट्राई में बिना परीक्षा नौकरी का मौका, सैलरी रुपए 200000 से ज्यादा”

  1. Internet Chicks naturally like your web site however you need to take a look at the spelling on several of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to tell the truth on the other hand I will surely come again again.

    Reply
  2. Thanks I have recently been looking for info about this subject for a while and yours is the greatest I have discovered so far However what in regards to the bottom line Are you certain in regards to the supply

    Reply
  3. I have been browsing online more than three hours today yet I never found any interesting article like yours It is pretty worth enough for me In my view if all website owners and bloggers made good content as you did the internet will be a lot more useful than ever before

    Reply
  4. Henof I’m often to blogging and i really appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your web site and maintain checking for brand spanking new information.

    Reply
  5. Somebody essentially lend a hand to make significantly posts I might state That is the very first time I frequented your web page and up to now I surprised with the research you made to create this particular put up amazing Excellent job

    Reply
  6. Bwer Company is a top supplier of weighbridge truck scales in Iraq, providing a complete range of solutions for accurate vehicle load measurement. Their services cover every aspect of truck scales, from truck scale installation and maintenance to calibration and repair. Bwer Company offers commercial truck scales, industrial truck scales, and axle weighbridge systems, tailored to meet the demands of heavy-duty applications. Bwer Company’s electronic truck scales and digital truck scales incorporate advanced technology, ensuring precise and reliable measurements. Their heavy-duty truck scales are engineered for rugged environments, making them suitable for industries such as logistics, agriculture, and construction. Whether you’re looking for truck scales for sale, rental, or lease, Bwer Company provides flexible options to match your needs, including truck scale parts, accessories, and software for enhanced performance. As trusted truck scale manufacturers, Bwer Company offers certified truck scale calibration services, ensuring compliance with industry standards. Their services include truck scale inspection, certification, and repair services, supporting the long-term reliability of your truck scale systems. With a team of experts, Bwer Company ensures seamless truck scale installation and maintenance, keeping your operations running smoothly. For more information on truck scale prices, installation costs, or to learn about their range of weighbridge truck scales and other products, visit Bwer Company’s website at bwerpipes.com.

    Reply
  7. BWER Company is Iraq’s leading supplier of advanced weighbridge systems, offering reliable, accurate, and durable solutions for industrial and commercial needs, designed to handle heavy-duty weighing applications across various sectors.

    Reply

Leave a Comment