LIC HFL Junior Assistant Vacancy 2024: एलआईसी में नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

LIC HFL Junior Assistant Vacancy 2024 लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) में जूनियर अस्सिटेंट के 200 पदों पर सरकारी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह नोटिफिकेशन lichousing.com वेबसाइट पर जारी किया गया है। LIC HFL Notification 2024 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां (आवेदन शुरू होने की तिथि, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, परीक्षा तिथि और चयन प्रक्रिया) पोस्ट के माध्यम से विस्तार पूर्वक सजा की गई हैं।

LIC HFL Junior Assistant Vacancy 2024 Notification

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे सभी युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका आया है। हाल ही में लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) द्वारा जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant Vacancy) के 200 रिक्त पदों पर सरकारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। LIC भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है, जो की एक सरकारी इंश्योरेंस कंपनी है। LIC HFL, एलआईसी की ही एक सहायक कंपनी है।

LIC HFL Vacancy 2024 Imp Dates

  •  ऑनलाइन आवेदन शुरू— 25 अगस्त 2024
  •  आवेदन की अंतिम तिथि — 14 अगस्त 2014
  •  एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि — परीक्षा से 7 दिन पहले
  •  परीक्षा तिथि — सितंबर 2024 (नोटिफिकेशन के अनुसार)

LIC HFL Junior Assistant Vacancy 2024 Details

एलआईसी एचएफएल जूनियर अस्सिटेंट के कुल 200 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे जाएंगे। नोटिफिकेशन के अनुसार LIC HFL Junior Assistant Vacancy State wise इस प्रकार हैं।

StateVacancy
 आंध्र प्रदेश12
 असम5
 छत्तीसगढ़6
 गुजरात5
 हिमाचल प्रदेश3
 जम्मू और कश्मीर1
 कर्नाटक38
 मध्य प्रदेश12
 महाराष्ट्र53
 पुडुचेरी1
 सिक्किम1
 तमिलनाडु10
 तेलंगाना31
 उत्तर प्रदेश17
 पश्चिम बंगाल5
Total200
LIC HFL Junior Assistant Vacancy 2024

LIC HFL Junior Assistant Vacancy Application Fee

एलआईसी एचएफएल जूनियर अस्सिटेंट 2024 परीक्षा के लिए आवेदन फीस सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ₹800 है, जबकि अनुसूची से जाती, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ₹800 है।

नोट- आवेदन इस केवल ऑनलाइन माध्यम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा।

LIC HFL Junior Assistant Vacancy 2024 Age Limit

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड जूनियर अस्सिटेंट पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में सरकारी भर्ती निर्माण अनुसार छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।

LIC HFL Junior Assistant Vacancy Eligibility Criteria

एलआईसी जूनियर अस्सिटेंट परीक्षा में आवेदन के लिए अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री में पास होना चाहिए। अभ्यर्थी को कंप्यूटर का वर्किंग नॉलेज भी होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।

 नोट- Work Experience कैंडिडेट को प्रेफरेंस दिया जाएगा।

LIC HFL Junior Assistant Salary

एलआईसी एचएफएल जूनियर अस्सिटेंट परीक्षा 2024 में चयनित सभी अभ्यर्थियों को ₹32,000 से ₹35,000 महीना (शहर के अनुसार) वेतन दिया जाएगा। इसमें Basic Pay, HRA, other Benefits and PF भी शामिल है।

LIC HFL Junior Assistant Vacancy 2024

How to apply for LIC HFL Junior Assistant Vacancy 2024

 जूनियर असिस्टेंट परीक्षा 2024 में ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी को निम्न चरणों को पालन करना होगा।

  •  सबसे पहले अभ्यर्थी नीचे दिए गए Notification को पढ़ें
  •  अब नीचे दिए गए apply online लिंक पर क्लिक करें
  •  आपके सामने ibps.in वेबसाइट की विंडो खुल जाएगी
  •  यहां पर सबसे पहले अपनी बेसिक जानकारी को दर्ज कर Registration करें
  •  रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन कर, संपूर्ण जानकारी दर्ज करें
  •  अब अपना नवीनतम फोटो और स्कैन सिग्नेचर अपलोड करें
  •  अब अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन फीस जमा करें
  •  अब एप्लीकेशन फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दें

LIC HFL Junior Assistant Notification — Download PDF

LIC HFL Junior Assistant RecruitmentApply Online

Latest Govt. Job 2024 — Check Now

Join Free WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment