NIB Bharti: 12वीं पास के लिए राष्ट्रीय जैविक संस्थान में सहायक के पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, वेतन 215900 रुपए तक

NIB Bharti: राष्ट्रीय जैविक संस्थान, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के अधीन एक स्वास्थ्य संस्थान है। देश में जैविकों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एक प्रतिष्ठित वैज्ञानिक संस्थान है। राष्ट्रीय जैविक संस्थान (NIB) नोएडा की आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

यह भर्ती सहायक ग्रेड 2 और वैज्ञानिक के पदों पर की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों भर्ती आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 23 सितंबर 2024 तक भरे जाएंगे।

राष्ट्रीय जैविक संस्थान में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार सहायक और वैज्ञानिक पद भरे जाएंगे। राष्ट्रीय जैविक संस्थान भर्ती के लिए आवेदन फार्म शुरू हो गए हैं, और आवेदन के अंतिम तिथि 23 सितंबर 2024 रखी गई है।

राष्ट्रीय जैविक संस्थान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां

राष्ट्रीय जैविक संस्थान के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

राष्ट्रीय जैविक संस्थान में विभिन्न पदों पर NIB Bharti के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है। इस तिथि के बाद किसी भी प्रकार के आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

राष्ट्रीय जैविक संस्थान के लिए आयु सीमा

जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार सहायक पद के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष निर्धारित की गई है। कनिष्ठ वैज्ञानिक के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष और वैज्ञानिक पदों के लिए 50 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 23 सितंबर 2024 को आधार मानकर की जाएगी। भारत सरकार के नियमानुसार आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु में छूट भी प्रदान की जाएगी।

राष्ट्रीय जैविक संस्थान के लिए आवेदन शुल्क

जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार राष्ट्रीय जैविक संस्थान में विभिन्न पदों पर NIB Bharti के लिए आवेदन निशुल्क है।

राष्ट्रीय जैविक संस्थान के लिए शैक्षणिक योग्यता

जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार राष्ट्रीय जैविक संस्थान के लिए सहायक पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को 12वीं कक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए तथा अंग्रेजी टाइपिंग 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए जबकि वैज्ञानिक पद के लिए अभ्यर्थी को संबंधित क्षेत्र में एमबीबीएस, डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। वैज्ञानिक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देखें।

राष्ट्रीय जैविक संस्थान के लिए चयन प्रक्रिया

जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार राष्ट्रीय जैविक संस्थान में NIB Bharti के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और राष्ट्रीय जैविक संस्थान के नियमों के अनुसार किया जाएगा

NIB Bharti

राष्ट्रीय जैविक संस्थान मिलने वाली सैलरी

अधिकारी नोटिफिकेशन के अनुसार राष्ट्रीय जैविक संस्थान में चयनित होने के बाद अभ्यर्थियों को मिलने वाली सैलरी निम्न प्रकार है:-

  • सहायक II – मैट्रिक्स लेवल – 2 – रुपए 19000 – 63200/-रुपए तक
  • कनिष्ठ वैज्ञानिक – मैट्रिक्स लेवल – 7 – रुपए 44900 – 142400/-रुपए तक
  • वैज्ञानिक I – मैट्रिक्स लेवल – 12 – रुपए 78800 – 209200/-रुपए तक + चिकित्सा कार्मिक के लिए एनपीए
  • वैज्ञानिक II – मैट्रिक्स लेवल – 13 – रुपए 123100 – 215900/-रुपए तक + चिकित्सा कार्मिक के लिए एनपीए

राष्ट्रीय जैविक संस्थान भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार राष्ट्रीय जैविक संस्थान NIB Bharti के लिए सहायक तथा वैज्ञानिक के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया निम्न प्रकार है:-

  • जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार राष्ट्रीय जैविक संस्थान NIB Bharti के लिए ऑफलाइन आवेदन मांगे गए हैं। 
  • ऑफलाइन आवेदन भरने के लिए अभ्यर्थी को नोटिफिकेशन डाउनलोड करना होगा। 
  • नोटिफिकेशन में ऑफलाइन आवेदन के लिए आवेदन फार्म दिया गया है, उसे प्रिंट करवा लें। 
  • आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरे पासपोर्ट साइज फोटो लगे और अपना सिग्नेचर करें। 
  • इसी के साथ शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी दस्तावेज, आरक्षित वर्गों के लिए सभी दस्तावेज, आयु सीमा के लिए सभी दस्तावेज आदि की फोटो कॉपी करवा कर उन्हें सेल्फ अटेस्टेड करके एक लिफाफे में डालकर भेजना है।
  • अभ्यर्थी का आवेदन फार्म 6 सितंबर या उससे पहले प्राप्त हो जाना चाहिए। 
  • लिफाफे के ऊपर अभ्यर्थी अपना पता सही-सही लिखकर भेजें, क्योंकि आवेदक का प्रवेश पत्र जिस पर परीक्षा या साक्षात्कार का स्थान एवं तिथि अंकित रहेगी। 
  • लिफाफे में तीन पासपोर्ट साइज फोटो भेजनी होगी। 
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो आवेदन पत्र पर, एक पासपोर्ट साइज फोटो लिफाफे पर, जिस पर ₹40 का डाक टिकट लगा हो और उसे पर आपका एड्रेस लिखा हो तथा एक पासपोर्ट साइज फोटो एक्सट्रा होनी चाहिए। 
  • लिफाफे को नीचे दिए गए पत्ते पर डाक द्वारा भेजा जाएगा, इसलिए आवेदन फार्म में सही-सही जानकारी सही-सही भरकर स्पीड पोस्ट या हाथों-हाथ जमा कर सकते हैं।

आवेदन पत्र भेजने का पता

सेवा में,

निदेशक,

राष्ट्रीय जैविक संस्थान (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय)

ए-32, सेक्टर-62, इंस्टीट्यूशनल एरिया, नोएडा

पिन कोड – 201309

NIB Bharti Important Links

NIB Bharti से संबंधित किसी भी प्रश्न या सहायता के लिए आप हमसे WhatsApp पर कांटेक्ट कर सकते हैं, हम आपके सवाल और समस्या का जल्द से जल्द उत्तर देने की कोशिश करेंगे — Click Here to ask your Question

Join Free WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

6 thoughts on “NIB Bharti: 12वीं पास के लिए राष्ट्रीय जैविक संस्थान में सहायक के पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, वेतन 215900 रुपए तक”

  1. Usually I do not read article on blogs however I would like to say that this writeup very compelled me to take a look at and do so Your writing taste has been amazed me Thanks quite nice post

    Reply
  2. Its like you read my mind You appear to know so much about this like you wrote the book in it or something I think that you can do with a few pics to drive the message home a little bit but instead of that this is excellent blog A fantastic read Ill certainly be back

    Reply
  3. Simply desire to say your article is as surprising The clearness in your post is simply excellent and i could assume you are an expert on this subject Fine with your permission let me to grab your feed to keep up to date with forthcoming post Thanks a million and please carry on the gratifying work

    Reply
  4. Its like you read my mind You appear to know so much about this like you wrote the book in it or something I think that you can do with a few pics to drive the message home a little bit but instead of that this is excellent blog A fantastic read Ill certainly be back

    Reply

Leave a Comment